EV or Hybrid in 2025 : हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक कार आज के समय में कौन सी बेहतर और सस्ती है आपके लिए खर्चा हो कम माइलेज दे ज्यादा EV या Hybrid जानिए यहाँ पूरी जानकारी – सहित तुलना

EV or Hybrid in 2025 : आज के समय में जहां डीजल और पेट्रोल की कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है और साथ ही साथ आज के इस आधुनिक युग में पेट्रोल-डीजल वाहनों की मांग दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है और इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड कारों की मांग बढ़ती हुई नजर आ रही है जिसकी मुख्य वजह पर्यावरणीय नियम का पहले से अत्यधिक सख्त होना वहीं दूसरी बात की जाए तो इससे कम खर्चे में अधिक सुविधा वह फायदा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन या हाइब्रिड वाहनों की तुलना अधिक हो गई है कारण भी वाजिब है जहां आज के समय में लोग ड्रोन कार तक पहुंचाने की बात कर रहे हैं वहां EV और हाइब्रिड का जमाना जोरों पर है जिसकी वजह से आज के समय में कार खरीदने वाले ग्राहकों के सामने कई तरह के सवाल खड़े होते हैं कि आज के समय में उनके लिए इलेक्ट्रिक या फिर हाइब्रिड कार वहां अत्यधिक सुलभ और कम खर्च में किफायती फायदा देने वाली हो सकती है…

जहां आज के समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतें दिन-प्रतिदिन आसमान छूती जा रही है साथ में सरकारों का पर्यावरण के लिए पहले से अत्यधिक कठोरता दिखाना और सख्त होना इसमें एक मुख्य कारण बनता है ऐसे समय में आज के दिन कार खरीदने वालों के लिए बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि इलेक्ट्रिक कार ले या फिर हाइब्रिड ले? दोनों ही विकल्प के अपने- अपने फायदे और जरूरत है जिन्हें हम इस आर्टिकल में अच्छे से जानेंगे की कौन सी कर आपके लिए अत्यधिक फायदेमंद और कम खर्च वाली हो सकती है तो आईए जानते हैं विस्तार से पूरा पढे..

EV or Hybrid : टेक्नोलॉजी और पावर में है ये अंतर!

जहां आज के समय में इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी होती है और इस पर निर्भर करती है और ना ही इन्हें ईंधन की आवश्यकता पड़ती है एव ये कार ना ही प्रदूषण फैलाती है बल्कि पर्यावरण के लिए बेहतर विकल्प के तौर पर मानी जा रही है वहीं हाइब्रिड कारे पूर्व पारंपरिक इंजन पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों पर संचालित होते हैं जिनमे मुख्यतः तीन प्रकार शामिल है।

  • माइल्ड-हाइब्रिड = इंजन को हल्का सपोर्ट देती है।
  • स्ट्रांग-हाइब्रिड = कुछ दूरी तय करने तक बैटरी से संचालित होती है।
  • प्लग-इन-हाइब्रिड PHEV = बैटरी को चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

EV or Hybrid : चार्जिंग और रिफिलिंग का खर्च

इलेक्ट्रिक कारों को चार्जिंग स्टेशन या होम चार्जिंग की आवश्यकता पड़ती है जो कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी मुश्किल माना जाता है वही हाइब्रिड कारों की बात की जाए तो ये पेट्रोल पंप से आसानी से रिफिल की जा सकती है और बैटरी रीजनरेटिव ब्रेकिंग से भी चार्ज हो सकती है।

EV or Hybrid : माइलेज और दूरी तय करने की कीमत!

इलेक्ट्रिक कारों की बात की जाए तो ये पूर्णता बिजली पर आधारित होती है वहीं भारत में प्रति यूनिट बिजली की कीमत आज के समय मे 6-8 रुपए है जिससे कि EV की रनिंग काफी हद तक एक आम आदमी के लिए के किफायती और फायदेमंद साबित हो सकती है हालांकि इसमें एक लंबी दूरी तय करना चार्जिंग के पैमाने से चुनौती बन सकती है वही हाइब्रिड कारों की बात की जाए तो यह कारे अच्छा माइलेज देती है जैसे कि Maruti Grand Vitara Hybrid और Toyota Inova Hycross लगभग 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान कर सकती है।

EV or Hybrid का पर्यावरण पर असर कितना? जानिए

EV सेट तेल पाइप एमिशन नहीं होता जिससे यह प्रदूषण बिल्कुल भी नहीं फैलाता है परंतु यह सीधे तौर पर पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचती परंतु इसके ऊर्जा का स्रोत यानी बिजली का उत्पादन आज भी अधिकतर कोयले से उत्पादित किया जा रहा है जो कि पर्यावरण के लिए एक महत्वपूर्ण हनी है वही हाइब्रिड कार्य अभी भी पारंपरिक ईंधन का उपयोग कर रही है जिससे कि प्रदूषण फैलता है और उसकी मात्रा भी पारंपरिक ईंधन के समान आई गई है

EV or Hybrid : कीमत और मेंटेनेंस खर्च कितना होगा?

आज के समय में इलेक्ट्रिक कारों की बात की जाए तो इनकी कीमत पारंपरिक ईंधन कारों से अधिक होती है जैसे कि Mahindra Xuv9i EV और Tata Tiago वही हाइब्रिड कारे भी लगभग अन्य कीमतों के समान मार्केट में उपलब्ध है उदाहरण के तौर पर Toyota Hyryder जिसकी कीमत 16.51 लाख रुपए से शुरू होती है वहीं अब मेंटेनेंस की बात की जाए तो इलेक्ट्रिक कारों में मेंटेनेंस काम खर्च होता है जबकि हाइब्रिड कारों में दो सिस्टम होने के कारण इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले मेंटेनेंस खर्च अधिक हो सकता है।

EV or Hybrid : कुछ महत्वपूर्ण बात पर गौर जरूर करे!!

अब वही बात की जाए कुछ मुख्य बिंदु की यदि आप एक शहर या शहरी क्षेत्र में रहते हैं और रोजाना एक कम दूरी का सफर तय करते हैं और आपके घर पर चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है तो EV कार आपके लिए एक सही विकल्प साबित होती है वहीं अगर दूसरी तरफ आपका सफर लंबा होता है तो आप चार्जिंग की चिंता नहीं लेना चाह रहे तो आपके लिए इलेक्ट्रिक से बेहतर विकल्प हाइब्रिड कार एक व्यावहारिक विकल्प के तौर पर माना जा सकता है।