Top 5 Best 5G Smart Phone Under 10k: यदि आप भी अपने पास स्मार्टफोन रखने के इच्छुक हैं लेकिन आपके पास है उतना बजट नहीं है लेकिन आपको अब टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में साल 2025 में Top 5 Best 5G Smart Phone के बारे में बताने जा रहे हैं जो 10000 से भी कम प्राइस में आपको मार्केट में मिल जाएंगे।
Top 5 Best 5G Smart Phone Under 10k
यदि कम बजट में 5G स्मार्टफोन चाहिए तो आपके पास अब कई डिवाइसेज में से सेलेक्ट का विकल्प मौजूद है। जी हाँ 10 हजार रुपये से अंदर में भी आपको अब Samsung से लेकर Poco और Xiaomi 5G स्मार्टफोन फोन मिल जायेंगे ।
यदि आप भी नए साल 2025 में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपके पास अधिक राशि न होने की वजह से आप चिंता में पड़े हुए हैं तो यह पोस्ट आप लोगों के लिए ही होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Top 5 Best 5G Smart Phone के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको 10000 से भी कम प्राइस के अंदर मिल जाएंगे वह भी 5G के साथ।
1– Motorola G35 5G
साल 2024 में कम बजट में मोटोरोला g35 5G आपके लिए बेहद ही शानदार रहने वाला है
इस मोटोरोला डिवाइस में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फुल HD+ डिस्प्ले दिया जायेगा जिसमे 5000mAh धमाकेदार क्षमता से युक्त बैटरी भी रहेगी । इस फोन में आपको वीगन लेदर फिनिश वाला डिजाइन भी प्रीमियम लुक के साथ ऑफर किया जायेगा । और यदि इसकी प्राइस की बात करें तो आप इसे आसानी से ही 9,999 रुपये की कीमत तक घर ला सकते हैं।
2-Redmi 14C 5G
दूसरे नंबर पर Top 5 Best 5G Smart Phone की लिस्ट में आता है रेडमी14c 5G, यह आपको लेटेस्ट बजट में 4nm प्रोसेस पर आधारित, तगडी परफॉर्मेंस Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ मिल जायेगा, इसके अलावा इस स्मार्टफोन फोन में आपको Android 14 पर बेस्ड HyperOS, और 50MP कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन को भी 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजारों पेश कर दिया गया है ।
3-Samsung Galaxy A14 5G
Top 5 Best 5G Smart Phone में तीसरे स्थान पर आता है सैमसंग गैलेक्सी a14 5G स्मार्टफोन जिसमे बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप भी आपको देखने में मिल जायेगा वह भी हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले LCD डिस्प्ले के साथ । इस स्मार्टफोन में Android 14 पर आधारित OneUI 6 सॉफ्टवेयर स्किन भी मिल जाएगी । इस स्मार्टफोन को आप Flipkart से 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेहद ही आसान तरीके से मगवा सकेंगे।
4-Poco M6 5G
10000 के अंदर 5G स्मार्टफोन की बात करी जाए और इसमें पोको मॉडल का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता। भारतीय बाजारों में पोको स्मार्टफोन मात्र 8,499 रुपये में बेचा जा रहा है और जिसमें आपको 5000mAh की बैटरी 18W चार्जिंग से युक्त मिल जाएगी । यह वैल्यू फॉर मनी डिवाइस बड़े डिस्प्ले केऔर 50MP कैमरा के साथ मार्केट में उपलब्ध है ।
5-Redmi A4 5G
सस्ते स्मार्टफोन की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है रेडमी A4 5G जो केवल आपको 8499 की शुरुआती कीमत पर ही बाजार में देखने को मिल जाएगा हालांकि, शाओमी के इस स्मार्टफोन में केवल स्टैंड-अलोन (SA) 5G का ही सपोर्ट आपको देखने को मिलेगा और इसमें केवल Jio की 5G सेवाएं ही इस्तेमाल हो सकेंगी। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ा डिसएडवांटेज यह रहेगा कि यह स्मार्टफोन आपको Airtel या Vi के NSA 5G नेटवर्क में काम नहीं करेगा।
यह भी पढ़े :
तो दोस्तों यह रहे कुछ Top 5 Best 5G Smart Phone जो आपको साल 2025 में 10000 के अंदर ही देखने को मिल जाएंगे। यदि आपके पास कम बजट है तो आप आसानी से ही इन स्मार्टफोन का आनंद उठा पाएंगे।