Bajaj Platina 110 NXT Launched : बजाज प्लैटिना 110 एनएक्सटी न्यू अपडेटेड वर्जन लॉन्च्ड बजाज ने अपनी प्लैटिना को नए मॉडल में अपडेट करते हुए इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है वही साथ ही साथ कंपनी ने इसकी कीमत में भी इजाफा किया है अब नहीं प्लैटिना अपने स्टैंडर्ड मॉडल से 2600 रुपए अधिक महंगी हो गई है
Bajaj Platina 110 NXT अब नए अपडेट इंजन के साथ हुई लॉन्च!
बजाज ऑटो ने Bajaj Platina 110 NXT को OBD-2B कंप्लेंट अपडेटेड मॉडल के तौर पर लॉन्च कर दिया है प्लैटिना के नए मॉडल को USB चार्जिंग पोर्ट, फुली डिजिटल कंसोल ओर नए ग्राफिक्स के साथ ग्राहकों के सामने पेश किया गया है प्लैटिना के नए मॉडल लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत में भी एक बड़ा इजाफा किया है।
Bajaj Platina 110 NXT अब हुई और महंगी कीमत मे इजाफा
अब बजाज की नई प्लेटिना अपने स्टैंडर्ड मॉडल से 2600 रुपए अधिक महंगी हो चुकी है कंप्लेंट प्लैटिना 110 एनएक्सटी को इस प्लेटफार्म और फ्रेम पर निर्मित किया है। नई बजाज प्लैटिना 110 एनएक्सटी में हेडलाइट के चारों ओर क्रोम बेसिल इंस्टॉल किया गया है वही बाइक की विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए LED डीआरएलबी लगा दिया गया है
नई Bajaj Platina मे होंगे ये कलर कॉन्बिनेशन
अगर कलर की बात की जाए तो यह Bajaj Platina 110 NXT बाइक मे मुख्य तौर पर ये कलर कॉन्बिनेशन देखने को मिलेंगे:
- रेड ब्लैक
- येलो ब्लैक
- सिल्वर ब्लैक
इन सभी कलर कॉन्बिनेशन के साथ शोरूम पर उपलब्ध होगी। नई Bajaj Platina बजाज ऑटो बहुत जल्दी 2025 PulsarNS400 को भी लॉन्च कर सकती है जबकि बाइक डीलरशिप पर पहले से ही पहुंचने लग गई है।