Tata Motors : नए साल पर टाटा का धमाकेदार सरप्राइज, एक साथ लॉंच कर दी ढेरो कारे, Price है सिर्फ इतनी।

Tata New Car Launched : टाटा मोटर्स ने अपनी तीन कारों के फेसलिफ्ट मॉडल को आज बाजार माइनर बदलाव के साथ उतार दिया है जिसमें Tiago Ev, Tigor और TIAGO शामिल है। इन कारों की सबसे बड़ी दिलचस्प पर बात यह है कि इन कारों के लिए Tata Motors ने प्राइस में कोई भी बढ़ोतरी नहीं करी है यानी की प्राइस उतनी ही रहेगी जितनी की पहले इस मॉडल की शुरुआती प्राइस थी लगभग 5 लाख से इन कारों की प्राइस शुरू होगी।

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने आज सभी को सरप्राइज करते हुए तीन कारों को लांच कर दिया है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इन तीनों कारों के नए अपडेटेड वर्जन को लांच किया है। सबसे बड़ी अपडेट की यह बात है कि इनको माइल्ड अपडेट के साथ लांच किया गया है और बाजार में इसकी कीमत पर भी कोई इजाफा नहीं किया गया।इन कारों की कीमत 4.9 लाख से शुरू हो जाएगी

गौरतलब है कि तीनों कारों के नए अपडेट को लॉन्च करने के बाद Tata Motors ने इन तीनों ही ब्रांड कारों की बुकिंग भी नए तरीके से शुरू कर दी है।

आप Tata Motors की इन कारों को अधिकृत डीलरशिप और टाटा मोटर्स की ऑफिशल वेबसाइट में जाकर इन कारों को बुक कर सकते हैं।

टाटा मोटर्स ने Tiago 2025 को मल्टी ट्रेन पावर के साथ लॉन्च करी है जिसे पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वर्जन में लॉन्च कर रही है। वही 2025 Tigor को सिर्फ सीएनजी और पेट्रोल वर्जन में ही लॉन्च कर रही है। दोनों कारे ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं।

Tata की तीनों कारों की शुरुआती कीमत यह होगी:

Tata Model की इन तीनों कारों की तिकड़ी को 17 जनवरी से दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया जाएगा। बता दें कि साल 2016 में पहली बार पेश की गई टाटा मॉडल की टियागो और टैगोर ने दोनों ही Tata Motors के ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन अब इन दोनों कारों के नए अपडेटेड वर्जन आ जाने से यह दोनों कार ही मारुति स्विफ्ट और डेजनार को टक्कर देती हुई मार्केट में दिखाई देगी।

लेकिन अभी Tata Motors ने इन तीनों कारों के केवल बेस मॉडल के प्राइस को ही निर्धारित किया है और पेश किया है इनमें किए गए बदलाव के बारे में भी Tata Motors ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं करी है और यह भी माना जा रहा है कि उनके इंजन के मेकैनिज्म में कोई भी परिवर्तन होने की संभावनाएं नहीं है। यह कारे पहले की तरह ही 1.02 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएंगी। इसके अलावा इन कारों को मौजूदा ट्विन सिलेंडर के साथ ही सीएनजी तकनीकी के साथ एमटी और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।

इसके लिए Tata ने कर दी है बड़ी तैयारी:

इस बार Tata Motors को टाटा पवेलियन में भारत के ग्लोबल मोबिलिटी के एक्सपो में कई कारों को प्रदर्शित किया जाएगा। जिसमें लॉन्च की गई इन तीनों कारों के अलावा टाटा सिएरा इलेक्ट्रिकल और टाटा हैरियर इलेक्ट्रिकल को भी पेश किया जाएगा साथ में ही कंपनी अपनी अविन्या इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के जैसे मॉडल को भी इस बाजार में प्रदर्शित कर सकती है।